Lucknow: इंडिगो फ्लाइट का कारनामा, 18 यात्रियों को लिए बिना ही उड़ गया विमान, मचा हड़कंप

लखनऊ के एयरपोर्ट पर इंडिगो की एक फ्लाइट यात्रियों को लिए बिना ही उड़ गई, जिससे सभी यात्री काफी परेशान हो गए। सभी यात्री देहरादून…

Screenshot 20240626 093428 Chrome

लखनऊ के एयरपोर्ट पर इंडिगो की एक फ्लाइट यात्रियों को लिए बिना ही उड़ गई, जिससे सभी यात्री काफी परेशान हो गए। सभी यात्री देहरादून से वाराणसी जा रहे थे।

चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट अमौसी पर इंडिगो की फ्लाइट बिना 18 यात्रियों को लिए ही उड़ गई।सभी यात्री देहरादून से वाराणसी जा रहे थे। लखनऊ में यात्रियों को उतार कर इंडिगो की फ्लाइट उन्हें लिए बिना वाराणसी के लिए रवाना हो गई।

कनेक्टिंग फ्लाइट के 18 यात्री लखनऊ में ही छूट गए जब पता चला कि उनकी फ्लाइट जा चुकी है तो एयरपोर्ट पर इसे लेकर काफी हंगामा भी हुआ।
इन यात्रियों को एयरलाइंस ने रात में बस से वाराणसी भेजो जिसकी फ्लाइट छुट्टी हुई सभी यात्री देहरादून से लखनऊ आए थे।

इन यात्रियों ने कनेक्टिंग उड़ान ली थी। यानी देहरादून से लखनऊ की इंडिगो उड़ान से आने के बाद आगे यहां से वाराणसी जाना था। मंगलवार को देहरादून की उड़ान खराब मौसम की वजह से काफी लेट हो गई। जब यह लखनऊ पहुंची तब तक इंडिगो की लखनऊ-वाराणसी फ्लाइट उड़ान भर चुकी थी। देर शाम साढ़े आठ बजे छूट गए यात्रियों ने खूब हंगामा किया। एयरलाइंस ने इन यात्रियों को समझाबुझा कर सड़क मार्ग से वाराणसी भेजा।