अल्मोड़ा:: अधिवक्ताओं के लिए पांच दिवसीय प्रशिक्षण शुरू, तीन नए कानूनों का दिया जाएगा प्रशिक्षण

Almora: Five-day training for advocates begins, training will be given on three new laws. अल्मोड़ा, 25 जून 2024- उत्तराखंड उच्च न्यायालय, नैनीताल के निर्देशानुसार जनपद…

IMG 20240625 WA0023

Almora: Five-day training for advocates begins, training will be given on three new laws.

अल्मोड़ा, 25 जून 2024- उत्तराखंड उच्च न्यायालय, नैनीताल के निर्देशानुसार जनपद अल्मोड़ा के सभी अधिवक्तागणों के लिए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023, भारतीय न्याय संहिता,2023 एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम, 2023 पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलवार को जिला न्यायाधीश श्रीकांत पाण्डेय द्वारा दीप जलाकर जजी परिसर अल्मोड़ा के सभागार में किया गया।


यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 25 जून से 29 जून तक आयोजित किया गया है।
इस कार्यक्रम में अपर जिला जज,अल्मोड़ा रमेश सिंह,सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा शचि शर्मा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट,अल्मोड़ा दयाराम,सिविल जज (सीनियर डिवीजन) रविन्द्र देव मिश्र, सिविल जज (जूनियर डिवीजन) शुभांगी गुप्ता व न्यायिक मजिस्ट्रेट, अल्मोड़ा रवि अरोड़ा द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।
बताते चलें कि उक्त तीनों नए कानून एक जुलाई से लागू हो जाएंगे।