सहकारिता प्रबंध समिति में महिलाओं के लिए 33 फीसदी आरक्षण का फैसला ऐतिहासिक, प्रवक्ता गौरव ने जताया सरकार का आभार

The decision to reserve 33% of seats for women in the cooperative management committee is historic, spokesperson Gaurav expressed gratitude to the government अल्मोड़ा,24 जून…

The decision to reserve 33% of seats for women in the cooperative management committee is historic, spokesperson Gaurav expressed gratitude to the government

The decision to reserve 33% of seats for women in the cooperative management committee is historic, spokesperson Gaurav expressed gratitude to the government

अल्मोड़ा,24 जून 2024— भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता गौरव पांडे ने सहकारिता की प्रबंध समिति में महिलाओं के लिए 33 फीसदी आरक्षण की व्यवस्था करने के कैबिनेट के फैसले पर सरकार का आभार जताया है।


उन्होंने कहा कि यह निर्णय सहकारिता में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने और उनमें नेतृत्व क्षमता का विकास करने में ऐतिहासिक भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि यह आरक्षण देने वाला उत्तराखंड, भारत का पहला राज्य बन गया है।


जिसके लिए वह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत का आभार जताते हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट का यह फैसला उत्तराखंड के लिए लिए हर्ष का विषय है और महिला सशक्तिकरण के दृष्टिगत यह उत्तराखंड सरकार का समस्त महिला वर्ग को उपहार है।


पांडे ने कहा कि हमारे प्रदेश की महिलाएँ अब सहकारिता से संबंधित निर्णय लेने में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेंगी, इस तरह की योजनाएं जहां एक तरफ परिवारवाद को खत्म करेंगी वहीं दूसरी तरफ यह हमारी महिलाओं को मजबूत और आत्मनिर्भर बनाएंगी।