कोसी इंटेक वेल लीकेज पर लीपापोती कर रही है सरकार, पूर्व विधायक मनोज तिवारी ने उठाए सवाल, लगाए यह आरोप

अल्मोड़ा-: अल्मोड़ा के पूर्व विधायक मनोज तिवारी ने कोसी इंटेक वेल में आई लीकेज पर सरकार की ओर से लीपापोती करने का आरोप लगाया है,…

Screenshot 2019 06 01 22 28 19 44
Screenshot 2019 06 01 22 28 19 44

अल्मोड़ा-: अल्मोड़ा के पूर्व विधायक मनोज तिवारी ने कोसी इंटेक वेल में आई लीकेज पर सरकार की ओर से लीपापोती करने का आरोप लगाया है, उन्होंने कहा कि सरकार, पेयजल महकमा लीकेज प्रकरण पर लीपापोती कर रही है, संबंधित मामले की निष्पक्ष जांच कराने से सरकार कतरा रही है . उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच कराने और संबंधित ठेकेदार के खिलाफ निष्पक्ष जांच कराने की मांग की . तिवारी ने बयान जारी करते हुए कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने कोसी से मटेला तक पेयजल लाइन का विस्तारीकरण के लिए जो धनराशि स्वीकृत कराया था उसका सही सदुपयोग नहीं किया गया, उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो के अलावा नगर और खासपर्जा क्षेत्र जबरदस्त पेयजल समस्या से जूझ रहे हैं|सरकार लोगों को समुचित पानी देने में नाकाम साबित हो रही है, उन्होंने अल्मोड़ा में एक दिन छोड़कर पानी देने के जल संस्थान के निर्णय पर भी आपत्ति जताई और कहा कि विभाग नियमित पानी उपलब्ध कराने के साथ ही पेयजल के लिए परेशान ग्रामीण जनता को भी टेंकरों से समुचित पानी उपलब्ध कराए|