ब्रेकिंग:- खाई में गिरी एक बच्ची की मौत पढ़े पूरी खबर,

अल्मोड़ा-: अल्मोड़ा रानीखेत मोटर मार्ग पर कठपुड़िया नामक स्थान पर एक आल्टो खाई में गिरने की सूचना प्राप्त हुई है। आपदा प्रबंधन, पुलिस, एस0डी0आर0एफ0 की…


अल्मोड़ा-: अल्मोड़ा रानीखेत मोटर मार्ग पर कठपुड़िया नामक स्थान पर एक आल्टो खाई में गिरने की सूचना प्राप्त हुई है। आपदा प्रबंधन, पुलिस, एस0डी0आर0एफ0 की टीम रवाना हो गयी है। कार गहरी खाई गिरी है, जानकारी के मुताबिक रानीखेत—अल्मोड़ा मोटर मार्ग पर कठपुड़िया से कुछ आगे अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में एक 12 वर्षीय बालिका की दर्दनांक मौत हो गई है, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सभी घायलों को यहां नागरिक चिकित्सालय रानीखेत में भर्ती किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मितौली, ड्योड़ाखाल निवासी हरीश पांडे पुत्र नरेंद्र पांडे ने आल्टो में चितई मंदिर परिवार के साथ गए थे|
जिसमें वह अपनी पत्नी व दो पुत्रियों के साथ सवार हुए।दोपहर को जब वह चितई मंदिर से वापस रानीखेत को लौट रहे थे तभी अचानक कठपुड़िया से कुछ एक एक मोड़ पर आल्टो अनियंत्रत होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में चालक अमित रावत, निवासी पिलखोली, रानीखेत, हरीश पांडे, उनकी पत्नी पुष्पा पांडे, छोटी बेटी तनवी पांडे घायल हो गई। जबकि उनकी 12 वर्षीय पुत्री निधि पांडे की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। अस्पताल में चिकित्सकों की टीम घायलों के उपचार में जुटी हुई है। अपनी बड़ी पुत्री की मौत से पिता का रो—रोकर बुरा हाल बना हुआ है, जबकि उनकी पत्नी पुष्पा पांडे की हालत अत्यंत गंभीर बनी हुई है|