Sarkari Naukri: सरकारी नौकरी तलाशने वालों के लिए आया बेहतरीन मौका,डेढ़ लाख रुपए की मिलेगी सैलरी ऐसे करें अप्लाई

CCIL Sarkari naukri: अगर आप भी सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो अब आपके लिए बेहतरीन मौका सामने आया है। कॉटन कॉरपोरेशन आफ इंडिया के…

Screenshot 20240617 120848 Chrome

CCIL Sarkari naukri: अगर आप भी सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो अब आपके लिए बेहतरीन मौका सामने आया है। कॉटन कॉरपोरेशन आफ इंडिया के कई पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। यह भर्ती ग्रैजुएट्स के लिए  निकाली गई है और इन पदों पर सैलरी भी काफी अच्छी होगी।

CCI Recruitment 2024: कॉटन कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड में अगर आपका सिलेक्शन इन पदों पर हो जाता है तो आपको डेढ़ लाख रुपए तक की सैलरी दी जाएगी। आइए जानते हैं पूरी डिटेल

इन पदों पर कुल 214 भर्तियां निकाली गई हैं इसमें अलग-अलग विभागों में जूनियर अस्सिटेंट,  मैनेजमेंट ट्रेनी के पद शामिल हैं। इन पदों के लिए सीसीआईएल की ऑफिशियल वेबसाइट cotcorp.org.in पर जाकर आवेदन किया जा सकता है।

किस पद पर कितनी भर्तियां

कॉटन कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (CCIL) की भर्तियों में सबसे अधिक पद जूनियर कमर्शियल एग्जीक्यूटिव के हैं। इन पदों पर 120 भर्तियां होनी हैं। इसी तरह जूनियर असिस्टेंट अकाउंट्स के 40 पद हैं, वहीं जूनियर असिस्टेंट जनरल, मैनेजमेंट ट्रेनी अकाउंट के 20-20 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। मैनेजमेंट ट्रेनी (मार्केटिंग) के 11 पद निकले हैं। जूनियर असिस्टेंट हिंदी ट्रांसलेटर, असिस्टेंट मैनेजर लीगल, असिस्टेंट मैनेजर ऑफिशियल लैंग्वेज के एक एक पदों पर भर्तियां हैं।

योग्‍यता

इन भर्तियों के लिए अभ्‍यर्थी के पास एग्रीकल्चर में बीएससी/ बैचलर डिग्री इन कॉमर्स (बीकॉम)/ हिंदी और इंग्लिश के साथ ग्रेजुएशन – पीजी/ एग्रीकल्चर बिजनेस मैनेजमेंट या एग्रीकल्चर रिलेटेड मैनेजमेंट/ सीए/ सीएमए आदि की डिग्री होनी चाहिए।

उम्र

इन भर्तियों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 30- 32 वर्ष निर्धारित की गई है. आरक्षित हुए विद्यार्थियों को अलग से छूट दी जाएगी।

भर्तियां

इन पदों पर भारतीय लिखित परीक्षा के माध्यम से होगी ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के बाद अलग-अलग परीक्षा केदो पर लिखित परीक्षाएं होंगी। लिखित परीक्षाओं का आयोजन नई दिल्‍ली, बेंगलुरु, अहमदाबाद, चेन्नई, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, पटना लखनऊ, जयपुर आदि शहरों में किया जाएगा। लिखित परीक्षा में पास होने वाले अभ्‍यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा। इसके बाद उनका मेडिकल टेस्‍ट होगा तब जाकर फाइनल सेलेक्‍शन होगा।

किसको मिलेगी कितनी सैलरी

अगर किसी अभ्‍यर्थी का चयन असिस्टेंट मैनेजर लीगल, असिस्टेंट मैनेजर ऑफिशियल लैंग्वेज के पद पर होता है, तो उसे 40,000-1,40,000 रुपए प्रतिमाह तक की सैलरी मिलेगी। मैनेजमेंट ट्रेनी (मार्केटिंग), जूनियर असिस्टेंट अकाउंट्स के पद पर 30,000- 1,20,000 रुपए प्रतिमाह की सैलरी निर्धारित है। जूनियर कॉमर्शियल एग्जीक्यूटिव, जूनियर असिस्टेंट अकाउंट्स, जूनियर असिस्टेंट जनरल, जूनियर असिस्टेंट हिंदी ट्रांसलेटर के पदों पर 22000-90000 रुपए प्रतिमाह की सैलरी तय है।