डिलीवरी एप से मंगाई आइसक्रीम , निकला कनखजूरा,

एक ऑनलाइन एप से व्यक्ति द्वारा आइसक्रीम मंगाई गई जिसमें कनखजूरा निकला। जैसे ही मामले की जानकारी मिलते ही खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को मिली टीम…

n6177984021718533237787b00e8a7f5c2103c80ed2f86b03c80f1996cf2a84de95122d520dd533a584c797

एक ऑनलाइन एप से व्यक्ति द्वारा आइसक्रीम मंगाई गई जिसमें कनखजूरा निकला। जैसे ही मामले की जानकारी मिलते ही खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को मिली टीम ने सेक्टर-22 स्थित डिलीवरी एप के स्टोर पहुंचकर उस की सभी आइसक्रीम बेचने पर रोक लगा दी है।

अब आइसक्रीम के सैंपल की जांच की जाएगी। इसके साथ ही विभाग ने आइसक्रीम बनाने वाली कंपनी और डिलिवरी एप के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करने की बात कही है।

जानकारी के अनुसार सेक्टर-12 निवासी दीपा देवी ने बच्चों के लिए मैंगो शेक बनाने के लिए इंस्टैंट डिलिवरी करने वाले एप से आइसक्रीम ऑर्डर की थी। आइसक्रीम का ढक्कन खोला तो उसमें कनखजूरा चलता हुआ दिखा। जिस पर उन्होंने एप के हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज कराई। कंपनी ने गलती मानते हुए आइसक्रीम के पैसे रिफंड कर दिए। वही मामले की सूचना मिलने पर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम भी सेक्टर-12 पहुंची और पीड़ित की शिकायत के आधार पर सेक्टर-22 स्थित एप के स्टोर पर पहुंचकर आइसक्रीम के उस बैच की बिक्री पर रोक लगा दी। 

मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अक्षय गोयल ने बताया कि मामले में शिकायत को तत्परता से लेते हुए कार्रवाई की जा रही है।