जानिए आजादी के बाद से आज तक केंद्रीय मंत्री के रूप में उत्तराखंड के मंत्री।

केन्द्र सरकार में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री रमेश पोखरियाल निशंक ने आज 13 वें केंद्रीय मंत्री पद की शपथ ली है। उत्तराखंड के निवासी…

एससी/एसटी

केन्द्र सरकार में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री रमेश पोखरियाल निशंक ने आज 13 वें केंद्रीय मंत्री पद की शपथ ली है। उत्तराखंड के निवासी और मूल रूप से राज्य से बाहर रहते हुए भी सांसदों ने गृह, वित्त, डिफेंस, सूचना प्रसारण, विदेश, पेट्रोलियम, भूतल परिवहन, जल संसाधन,जैसे अहम मंत्रालय संभाले है। सबसे पहले श्री गोविंद बल्लब पंत , 1955, 1961 गृह मंत्री भारत सरकार
रहे। इनके बाद श्री भक्त दर्शन , 1963- 1971 तक डिप्टी मंत्री शिक्षा बने। श्री हेमवती नंदन बहुगुणा 1977 में पेट्रोलियम, रसायन, उर्वरक, 1979 वित्त मंत्री रहे। वह लखनऊ से जीते। पर वह पौड़ी के मूल निवासी थे। इसके बाद श्री ब्रह्म दत्त 1984 पेट्रोलियम मंत्री स्वत्रंत प्रभार रहे। वहीं श्री नारायण दत्त तिवाड़ी 1986, 87 विदेश, वित्त मंत्री पद पर रहे। नैनीताल सीट से ही
श्री के सी पंत 87- 89 डिफेंस मिनिस्टर रहे। राज्य के अल्मोडा मूल के श्री मुरली मनोहर जोशी 1996 -2004 मानव संसाधन विकास मंत्री पद पर रहे। श्री सतपाल महाराज 96 में रेलवे राज्य मंत्री, 97 में वित्त राज्य मंत्री बने ।श्री बीसी खण्डूड़ी 1999 भूतल,सड़क परिवहन मंत्री स्वतंत्र प्रभार रहे । इसी दौरान 1999 में बची सिंह रावत भी विज्ञान प्रौद्योगिकी मंत्री बने। हरिद्वार से जीते श्री हरीश रावत 2009 राज्य मंत्री श्रम रोजगार, संसदीय
2012 से 14 कैबिनेट मंत्री जल संसाधन,मंत्री बने। अल्मोडा सीट से श्री अजय टम्टा 2016 से 19 केंद्रीय कपड़ा राज्य मंत्री, रहे। श्री रमेश पोखरियाल निशंक 2019 कैबिनेट मंत्री की शपथ ली।