सोनाक्षी की शादी का वेंडिंग इनवाइट वायरल, कार्यक्रम कितने बजे होगा शुरू , ड्रेस कोड से लेकर अन्य डिटेल आई सामने

बॉलीवुड एक्टर्स सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी की खबरें इन दिनों चर्चा का विषय बन गई है। हाल ही में जारी हुई इंडिया…

n6169933341718285805284bfcd242905c90552094724f68fe5caf2d0d4d2ed727700361c3339502091e190

बॉलीवुड एक्टर्स सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी की खबरें इन दिनों चर्चा का विषय बन गई है। हाल ही में जारी हुई इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार दोनों 23 जून को शादी करने वाले हैं।इसी बीच कहा जा रहा है कि कपल ने वेडिंग डेट कंफर्म कर दी है और वेडिंग इनवाइट भी शेयर किया है। जिसकी सोशल पर खूब चर्चा हो रही है। इसमें क्या कलर नहीं पहन के आना है यह बताया गया है।

कार्यक्रम कब कितने बजे शुरू होगा इसकी डिटेल भी सामने आई है। कार्ड की बात करें तो वेडिंग इनवाइट को मैग्जीन कवर की तरह डिजाइन किया गया है, जिसमें सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की रोमांटिक तस्वीर थी। फोटो में कपल को किस करते हुए दिख रहे है। जो कि उनके वेकेशन की है। इनवाइट में लिखा गया, हम इसे ऑफिशियल कर रहे हैं।

रुमर्स सच हैं।

आगे इसमें लिखा गया, “हमारे सभी टेक प्रेमी और जासूस दोस्तों और परिवार के सदस्यों को, जो इस पेज पर आने में कामयाब रहे, नमस्ते… पिछले सात सालों से हम साथ हैं, सारा प्यार, खुशी, हंसी और कई रोमांच हमें इस पल तक ले आए हैं. वह पल जब हम एक-दूसरे के कथित गर्लफ्रेंड और ब्वॉयफ्रेंड से एक-दूसरे के पक्के और ऑफिशिल पति-पत्नी बन रहे हैं. आखिरकार। यह जश्न आपके बिना पूरा नहीं होगा। इसलिए, 23 जून को आप जो भी कर रहे हैं, उसे छोड़ दें और हमारे साथ पार्टी करने आएं।

वहां मिलते हैं।”सोनाक्षी सिन्हा और जहीर खान के ऑडियो मैसेज में यह बात कही गई है, जिसके बैकग्राउंड में मोमिना और राहत फतेह अली खान का आफरीन आफरीन गाना बजता सुनाई दे रहा है. कार्ड में यह भी बताया गया है कि फंक्शन 8 बजे से शुरू होंगे और ड्रेसकोड फॉर्मल आउटफिट होगें। वहीं यह भी कहा गया है कि रेड पहनकर आना शादी में सख्त मना है।