पुलिस ने चरस की तस्करी कर रहे एक युवक को किया गिरफ्तार

प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल द्वारा “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” के अंतर्गत युवाओं को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से जनपद में…

IMG 20240612 WA0187

प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल द्वारा “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” के अंतर्गत युवाओं को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत सभी थाना प्रभारी/SOG/ANTF को कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में प्रकाश चन्द्र, अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी व नितिन लोहनी , क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में SOG/ANTF व थाना पुलिस को दिये गये निर्देश के क्रम में दिनांक- 12.06.2024 को एसओजी व कोतवाली हल्द्वानी पुलिस द्वारा सफलता प्राप्त की है।

पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान मटर गली हल्द्वानी से 764 ग्राम अवैध चरस के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। उक्त के विरूद्ध थाना हल्द्वानी पर एफआईआर न0 234/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।

नाम पता अभियुक्त – 1-कालू चौहान पुत्र रमेश चौहान निवासी गांधीनगर थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र 20 वर्ष बरामदगी-764 ग्राम चरस