रामनगर में दोहरे हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार

रामनगर नगर सहयोगी| रामनगर में बीती रात हुए मां-बेटे की हत्या के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। बताते चले कि रामनगर के…

IMG 20190530 WA0198
IMG 20190530 WA0198
Photo-uttranews


रामनगर नगर सहयोगी| रामनगर में बीती रात हुए मां-बेटे की हत्या के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। बताते चले कि रामनगर के ग्राम जोगीपुरा में बीती रात वन दरोगा गंगा सिंह खेतवाल की पत्नी नंदी देवी और छोटे पुत्र भूपेंद्र सिंह खेतवाल उर्फ भुप्पी की हत्या के मामले में वन दरोगा गंगा सिंह खेतवाल के बड़े पुत्र दिनेश सिंह खेतवाल की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया गया है। हत्या के आरोपी बताए जा रहे विजय सिंह सैनी पुत्र गुलाब सिंह, थाना-अजीमनगर जिला रामपुर,यूपी निवासी को रात ही वारदात वाली जगह से ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। अब पुलिस कार्रवाई में जुटी है।