आप जानते हैं अजय टम्टा को?, लोकसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार की जीत हासिल, पीएम मोदी ने किया फोन

उत्तराखंड में अल्मोड़ा सीट से सांसद अजय टम्टा को दिल्ली से बुलावा आया है। बताया जा रहा है कि अल्मोड़ा सीट से सांसद अजय टम्टा…

n615951140171793656064561ef612856587b9514995253229961aef06f18e56efc8eabb9509a5e3884563f

उत्तराखंड में अल्मोड़ा सीट से सांसद अजय टम्टा को दिल्ली से बुलावा आया है। बताया जा रहा है कि अल्मोड़ा सीट से सांसद अजय टम्टा को केंद्र में बड़ी जिम्मेदारी संभालने का अवसर मिल सकता है। जिसकी पुष्टि उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने की है। बता दें कि अजय टम्टा ने सिर्फ 23 वर्ष की उम्र में राजनीति में अपना पहला कदम रखा था। जिसके बाद उन्होंने 52 वर्ष की उम्र में ऐसा राजनीतिक मुकाम हासिल किया, जो हर तरफ चर्चा का विषय बन गया। वह अल्मोड़ा संसदीय सीट पर वह जीत की हैट्रिक लगाने वाले चौथे नेता बने हैं। इससे पहले यह रिकार्ड कांग्रेस के जंग बहादुर बिष्ट, पूर्व सीएम हरीश रावत और भाजपा के बची सिंह रावत के नाम दर्ज था।

आपको बताते चले कि लोकसभा चुनाव में अजय की लगातार तीसरी बार जीत हासिल की है ।। अपने अब तक के राजनीतिक जीवन में उन्होंने नौ बार चुनाव लड़ा और छह में जीत दर्ज कर अपने को राजनीति में स्थापित किया। वर्ष 1996 में जिला पंचायत सदस्य के रूप में उनकी राजनीतिक यात्रा की शुरुआत हुई। इसी वर्ष वह जिला पंचायत उपाध्यक्ष चुने गए।वर्ष 1999 से 2000 तक जिला पंचायत अध्यक्ष रहे और तब उन्होंने सबसे कम उम्र का जिपं अध्यक्ष बनने का रिकार्ड बनाया। 2002 में सोमेश्वर सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पहला विधानसभा चुनाव लड़ा लेकिन उन्हें जीत नहीं मिली।

2007 में भाजपा के टिकट पर फिर से विस का चुनाव लड़ा और देहरादून पहुंचे। 2009 में पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ा लेकिन जीत की दहलीज तक पहुंचने से चूक गए। 2012 में सोमेश्वर सीट से ही विधानसभा तक का सफर तय किया। पार्टी ने वर्ष 2014 में उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें लोकसभा चुनाव के लिए मैदान में उतारा इस पर वह खरे उतरे। 2019 के लोकसभा चुनाव में रिकार्ड मतों से लगातार दूरी जीत दर्ज की। 20024 के चुनाव में भी परिणाम उनके और पार्टी के पक्ष में आए हैं और इस सीट पर वह जीत की हैट्रिक लगाने वाले तीसरे सांसद बने हैं।