उत्तराखंड : लगातार बढ़ते तापमान के साथ हीट वेव करेगी परेशान, बारिश को लेकर मौसम विभाग ने दिया यह अपडेट

देहरादून। उत्तराखंड में गर्मी कम होने का नाम नहीं ले रही। लगातार तापमान में बढ़ोतरी के कारण हीट वेव भी परेशान कर रही हैं। बीते…

dailalai enasaiara kae laoga garamai sae paraesaana phaaila phaotao

देहरादून। उत्तराखंड में गर्मी कम होने का नाम नहीं ले रही। लगातार तापमान में बढ़ोतरी के कारण हीट वेव भी परेशान कर रही हैं। बीते दिनों हुई बारिश के बावजूद भी कोई राहत नहीं मिली। बता दें कि मैदानी क्षेत्रों में तापमान 45 से 48 डिग्री तक पहुंच गया है, जिसके चलते बीमारियों ने भी दस्तक देना शुरू कर दिया है।

मौसम केंद्र देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह मौसम के अनुसार आने वाले दिनों में बारिश की कोई भी संभावना नहीं है। पूरे प्रदेश में तापमान में वृद्धि होगी, जिससे हीट वेव की संभावना बढ़ रही है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि हीट वेव से बचाव की जरूरत है जिसके लिए जरुरी है अति आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकले और मुंह को जरुर ढककर निकला जाए।