राशन कार्ड में प्रत्येक सदस्य का सत्यापन जरूरी, गलत तरीके से राशन लेने वालों के काटे जाएंगे नाम

बरेली जिले में राशन कार्ड धारकों की ई-पॉश मशीन के माध्यम से ई-केवाईसी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 30 जून तक प्रत्येक व्यक्ति…

n61557092017178504123068b6b35e3dca2eec3af03b4fc6c2f70b83ea2ef66f8d4448102582812dabff6d5

बरेली जिले में राशन कार्ड धारकों की ई-पॉश मशीन के माध्यम से ई-केवाईसी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 30 जून तक प्रत्येक व्यक्ति को राशन कार्ड का सत्यापन जरूरी है। जो सत्यापन से छूटेंगे, उनकी जांच पूर्ति निरीक्षक करेंगे।

इसके साथ ही गलत तरीके से लाभ लेने वालों की पुष्टि पर नाम काटे जाएंगे।जिला पूर्ति अधिकारी नीरज सिंह के मुताबिक, खाद्य एवं रसद विभाग लखनऊ से ई-केवाईसी के संबंध में आदेश जारी हुए हैं। इसके साथ ही सभी राशन कार्डों के यूनिटों की कार्डधारकों के सत्यापन के लिए ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है। 30 जून 2024 तक कोटेदार के पास मौजूद ई-पॉश मशीन से कार्डधारकों की ई-केवाईसी होगी। साथ ही, मोबाइल नंबर भी अपडेट किया जाएगा।

इसलिए सभी कार्ड धारकों से अपील की है कि वे कोटेदार के पास आधार कार्ड, राशन कार्ड ले जाकर परिवार के सभी सदस्यों का सत्यापन करा लें। सत्यापन अंगूूठे के निशान से होगा। जो भी कार्डधारक सत्यापन नहीं कराएंगे और कार्यालय के अधिकारियों की जांच में यूनिट गलत मिलेगा तो नाम/यूनिट काट दिया जाएगा।