ब्रेकिंग-: नदी में डूबने से एक और मौत, रनमन में नहाने के दौरान डूबा युवक

अल्मोड़ा:-गर्मी में ताजगी पाने के लिए नदियों में घुसने का शगल जानलेवा बनता जा रहा है| सोमेश्वर के रनमन में नहाने के लिए कोसी नदी…

IMG 20190529 WA0156
IMG 20190529 WA0156

अल्मोड़ा:-गर्मी में ताजगी पाने के लिए नदियों में घुसने का शगल जानलेवा बनता जा रहा है| सोमेश्वर के रनमन में नहाने के लिए कोसी नदी में उतरे युवक की डूब कर मौत हो गई| मृतक की शिनाख्त अल्मोड़ा के एनटीडी घुरसों निवासी युवक चन्द्र प्रकाश पुत्र नन्दन राम 22 वर्ष के रूप में हुई है| पुलिस ने शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम को भेज दिया है| युवक की मौत से परिजनों में मचा कोहराम मच गया है । पता लगा है कि युवक रिश्तेदारी के विवाह समारोह में गया था| पुलिस के मुताबिक घटना दोपहर 12:45 की है| अल्मोड़ा जिले में दो दिन में नदी में डूबकर तीन युवाओं की मौत हो गई है|