एनडीए ने कर लिया फैसला ! नीतीश की मांगों के आगे नहीं झुकेगी बीजेपी

लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को घोषित हो चुके है। जिसमें बीजेपी 240 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, लेकिन अपने…

n615146486171774101211693194f5de566d56ce90c04d320799ec9006dda0d9508ca93d5d722f997efb3f0

लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को घोषित हो चुके है। जिसमें बीजेपी 240 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, लेकिन अपने पर सरकार बनाने से दूर है।भाजपा नीत एनडीए गठबंधन के पास 293 सीटें हैं, जिसने सर्वसम्मति से नरेंद्र मोदी को अपना नेता चुना है।

नरेंद्र मोदी 9 जून को प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण कर सकतें हैं। सरकार गठन से पूर्व मंत्रिमंडल को लेकर चर्चाएं चल रही हैं, ज्यादातर एनडीए की सहयोगी जेडीयू को लेकर हो रही है। सूत्रों के अनुसार जेडीयू की गैरजरूरी मांगों के आगे भाजपा नहीं झुकेगी। भाजपा गठबंधन और गठबंधन धर्म के नियमों के तहत ही काम करेगी।

वह गठबंधन धर्म का पालन करेगी।मंत्रालयों का बंटवारा हो या मंत्रियों की संख्या, वह सहयोगी दलों की चिंताओं का ख्याल रखेगी। वह अपने सभी सहयोगियों को साथ लेकर चलेगी। भाजपा निर्दलीय सांसदों और छोटी पार्टियों के संपर्क में है। जल्द ही एनडीए सांसदों की संख्या बढ़ सकती है।9