टीम इंडिया का मास्टर स्ट्रोक: ऋषभ पंत ने पकड़ा तीसरा नंबर, पाकिस्तान के लिए बढ़ी मुश्किलें

टी20 विश्व कप 2024 में भारत का धमाकेदार आगाज हो चुका है। आयरलैंड को 8 विकेट से हराकर टीम इंडिया ने 2 अंक अपने नाम…

Master stroke of Team India: Rishabh Pant took the third position, problems increased for Pakistan

टी20 विश्व कप 2024 में भारत का धमाकेदार आगाज हो चुका है। आयरलैंड को 8 विकेट से हराकर टीम इंडिया ने 2 अंक अपने नाम किए। अब 9 जून को भारत का मुकाबला पाकिस्तान से है, लेकिन टीम इंडिया की रणनीति ने पाकिस्तान के लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ वार्मअप मैच में ऋषभ पंत को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने का मौका दिया था। तब से ही यह कयास लगाए जा रहे थे कि टीम इंडिया कुछ नया करने वाली है। अब आयरलैंड के खिलाफ भी ऋषभ पंत को तीसरे नंबर पर लाया गया और उन्होंने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। पंत इससे पहले चौथे और पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं।

टीम इंडिया के इस फैसले ने विरोधियों की नींद उड़ा दी है। ऋषभ पंत के तीसरे नंबर पर आने से विरोधी टीम के लिए बल्लेबाजी का सामना करना और भी कठिन हो जाएगा।