अल्मोड़ा: ग्राम विकास अधिकारी उमापति पांडे को मातृ शोक, 9 दिन पहले हुआ था पिता का निधन

Almora: Mother of Village Development Officer Umapati Pandey passed away, father died 9 days ago अल्मोड़ा, 05 जून 2024- हवालबाग ब्लॉक में तैनात ग्राम विकास…

Screenshot 2024 0605 202324

Almora: Mother of Village Development Officer Umapati Pandey passed away, father died 9 days ago

अल्मोड़ा, 05 जून 2024- हवालबाग ब्लॉक में तैनात ग्राम विकास अधिकारी व कर्मचारी नेता उमापति पांडे की माता बसंती देवी का निधन हो गया है, वह 86 वर्ष की थीं।

इसे भी देखें

अल्मोड़ा:: ग्राम विकास अधिकारी उमापति पांडे को पितृ शोक


बुधवार को पैतृक गांव कलौटा में उन्होंने अंतिम सांस ली, हृदयविदारक और भावपूर्ण घटना यह है कि 9 दिन पूर्व ही उनके पति कृपाल दत्त पांडे (91)का निधन हो गया था, 28 मई को उनका अल्मोड़ा में निधन हुआ था, जागेश्वर में उनका अंतिम संस्कार करने के बाद परिजन कलौटा में ही क्रिया क्रम संस्कार कर रहे थे, पति की मृत्यु के बाद से ही स्व. बसंती देवी गहरे सदमे में थी और बुधवार को अपने पति कृपाल दत्त पांडे की मृत्यु के 9 वें दिन ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

Screenshot 2024 0605 202324
दिवंगत दंपत्ति कृपाल दत्त पांडे व बसंती देवी

स्वर्गीय बसंती देवी का गुरुवार को जागेश्वर धाम में अंतिम संस्कार किया जाएगा।
इस घटना पर कलौटा सहित पूरे क्षेत्र में लोगों ने गहरा शोक जताया है, उमापति पांडे को एक साथ मातृ व पितृ शोक का सामना करना पड़ रहा है, क्षेत्र के सामाजिक, राजनीतिक व्यक्तियों व कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों ने भी गहरा दुख जताया है।

उत्तरा न्यूज भी दुख की इस घड़ी में शोक संतृप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता है।