बहुमत खोने का बाद भी पीएम मोदी का तीसरी बार पीएम बनना तय, समझिए समीकरण

लोकसभा चुनाव 2024 का रिजल्ट आ चुका है। किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है। इस बार बीजेपी को भी काफी नुकसान हुआ…

n6146989821717574226252bf14e054cd23f8f3a6bb66a8b1c23e1fa6d5ae2e35fc5fb9b8f659d8d30a8af5

लोकसभा चुनाव 2024 का रिजल्ट आ चुका है। किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है। इस बार बीजेपी को भी काफी नुकसान हुआ है, लेकिन इसके बाद भी बीजेपी अपनी सहयोगियों के साथ आराम से सरकार बना ले जाएगी और पीएम मोदी का तीसरा कार्यकाल तय है।

दरअसल पिछली बार खुद बीजेपी आराम से अकेले सरकार बना सकती थी, लेकिन इस बार बीजेपी को 63 सीटों का नुकसान हुआ है। जिससे उसकी निर्भरता अपने एनडीए के सहयोगियों पर बढ़ गई है। लेकिन इस बार बीजेपी के हिस्से में 240 सीटें आई हैं, नीतीश कुमार की जदयू को 12 सीटें आईं हैं, TDP को 16 सीटें आईं है, शिवसेना को सात सीटें आईं हैं और एनसीपी को 1 सीटें आईं हैं, जनसेना को 2 सीटें मिलीं है।

एनडीए के सभी सहयोगियों को मिला दें तो 292 सीट हो जाती है, जो कि बहुमत से कहीं ज्यादा है। अगर एनडीए का कुनबा नहीं बिखरा तो बीजेपी केंद्र में आराम से सरकार बना ले जाएगी।