अनुपम खेर ने कंगना रनौत को उनकी जीत पर दी बधाई, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा तुम रॉकस्टार हो

बॉलीवुड एक्टरअनुपम खेर ने लोकसभा चुनाव 2024 में पहली राजनीतिक जीत के लिए कंगना रनौत को बधाई दी है। बता दें कि कंगना रनौत ने…

n6147294201717570074756a57a3b17219e6f3f923e6fc7962cdeb119f164bb5557a01bcaad0ed5675a11e3

बॉलीवुड एक्टरअनुपम खेर ने लोकसभा चुनाव 2024 में पहली राजनीतिक जीत के लिए कंगना रनौत को बधाई दी है। बता दें कि कंगना रनौत ने मंडी से चुनाव लड़ा और एक बड़ी जीत भी हासिल की है। अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर कंगना की कुछ हालिया तस्वीरों वाली एक रील शेयर की है और उनके लिए एक प्यारा सा मैसेज भी लिखा है।

कंगना को सोशल मीडिया पर उनकी जीत के लिए उन्हें खूब बधाई मिल रही हैं।हालांकि ऐसे बेहद कम बॉलीवुड एक्टर हैं जिन्होंने कंगना रनौत को सोशल मीडिया पर बधाई दी है। अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर एक रील शेयर करते हुए लिखा, ‘मेरी सबसे प्यारी #कंगना! आपकी बड़ी जीत पर बधाई! आप #रॉकस्टार हैं।

आपकी यात्रा बहुत प्रेरणादायक है!आपके और #मंडी और #हिमाचलप्रदेश के लोगों के लिए बहुत खुशी की बात है। आपने बार-बार साबित किया है कि अगर कोई फोकस रखे और कड़ी मेहनत करे तो ‘कुछ भी हो सकता है’! जय हो! ,’ सोशल मीडिया पर अनुपम खेर का ये वीडियो अब वायरल हो रहा है। कई सोशल मीडिया यूजर्स भी एक्ट्रेस को जीत की बधाई दे रहे हैं।