दिल्ली की दो सीटों पर बीजेपी व इंडिया गठबंधन के बीच चल रही रेस, मिनटों में बदल रहें रुझान, देखिए अपडेट

दिल्‍ली की सातों सीटों पर मतगणना के बीच रुझान पल-पल बदलते जा रहें है। वर्तमान के रुझानों में बीजेपी 7 में से 6 सीटों पर…

loksabha results 2024

दिल्‍ली की सातों सीटों पर मतगणना के बीच रुझान पल-पल बदलते जा रहें है। वर्तमान के रुझानों में बीजेपी 7 में से 6 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, एक सीट पर इंडिया गठबंधन बढ़त बनाए हुए है। कई एग्जिट पोल्‍स में भी यही रुझान सामने आए थे कि इंडिया गठबंधन को 1 सीट मिल सकती है।

अभी यह साफ नहीं हुआ है कि वह कौन सी सीट है। जिस पर इंडिया गठबंधन को जीत मिलती नजर आ रही है। सुबह 11 बजे तक चांदनी चौक लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्‍मीदवार जयप्रकाश अग्रवाल आगे चल रहे हैं।मतगणना के शुरू के रुझानों में दक्षिण दिल्‍ली लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्‍मीदवार सहीराम आगे चल रहे थे। सहीराम के सामने बीजेपी के रामवीर सिंह बिधूड़ी मैदान में हैं।

दक्षिण दिल्‍ली लोकसभा सीट में बिजवासन, देवली, कालकाजी, पालम, अंबेडकर नगर, तुगलकाबाद, महरौली, संगम विहार, बदरपुर और छतरपुर शामिल हैं।