नए झोड़े द्वारहाटी साली के साथ फिर यूट्यूब पर आए हिरदा पहाड़ी,पहाड़ प्रेमियों में लोकप्रिय हो रहा है झोड़ा

Hirda Pahadi is back on YouTube with the new Jhoda Dwarahati Sali, the Jhoda is becoming popular among mountain lovers अल्मोड़ा से कुमाऊॅनी गानों के…

Hirda Pahadi is back on YouTube with the new Jhoda

Hirda Pahadi is back on YouTube with the new Jhoda Dwarahati Sali, the Jhoda is becoming popular among mountain lovers

अल्मोड़ा से कुमाऊॅनी गानों के शौकीन हीरा सिंह धर्मशक्तू हिरदा ने फिर अपना नया झोड़ा द्वाराहाटी साली रिकार्ड किया है। इस बार युवा गायिका कु0 कंचन रावत के साथ उन्होंने नंदा स्टूडियो में इस स्वरचित झोड़ा गीत की रिकार्डिंग की।

यह उनका 18वां गीत है। इस बार यूटॅ्यूब में उनके इस गीत को पहाड़ प्रेमी खूब पसंद कर रहे हैं। उन्होंने इस गीत के माध्यम से उत्तराखण्ड खासकर अल्मोड़ा नगर व उसके आसपास के प्राकृतिक व चर्चित स्थलों को प्रचारित किया है और पहाड़ की संस्कृति को रेखांकित करने का प्रयास किया है। नंद किशोर पाण्डे द्वारा इस झोड़े में संगीत दिया गया है। हीरा सिंह वर्तमान में गोविंंद बल्लभ पंत राष्ट्रीय पर्यावरण संस्थान में कार्यरत है और गायन तथा लेखन का शौक रखते हैं।

उन्होंने बताया कि मुंम्बई में रिकार्डिंग कर वे जल्दी ही अपना संपूर्ण कलेक्शन पहाड़ी गीतों के प्रेमियों के सामने लाने वाले हैं। इससे पूर्व वे यहां के छोलिया, होली, फैशन आदि पर केंद्रित गीतों की रचना कर उनपर एल्बम व रिकार्डिंग कर चुके हैं।