अंतिम क्षण में टल गई भारतवंशी सुनीता विलियम्स की अंतरिक्ष यात्रा, अब इस दिन भर सकतीं हैं उड़ान

शनिवार को तकनीकी कारणों के चलते भारतवंशी सुनीता विलियम्स की बोइंग की पहली अंतरिक्ष यात्रा अंतिम समय में टल गई है। सुनीता विलियम्स और नासा…

n61381950417173121499416a64e3696454154504b99028d2e10a2398dc1b57b064e5424f9b9e107c859206

शनिवार को तकनीकी कारणों के चलते भारतवंशी सुनीता विलियम्स की बोइंग की पहली अंतरिक्ष यात्रा अंतिम समय में टल गई है।

सुनीता विलियम्स और नासा के उनके साथी अंतरिक्ष यात्री बैरी बुच विल्मोर नासा के स्टारलाइनर कैप्सूल से उड़ान भरने को तैयार थे। लेकिन तीन मिनट और 50 सेकंड पर उल्टी गिनती रुक गई। यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि कंप्यूटर ने उल्टी गिनती क्यों रोक दी।

यूनाइटेड लांच अलायंस के डिलन राइस ने बताया कि लांच कंट्रोलर डाटा का मूल्यांकन कर रहे हैं। अब स्टाइलाइलर के रविवार दो जून को उड़ान भर सकतें है।

स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट को एटलस 5 रॉकेट की मदद से अंतरिक्ष में भेजा जाएगा। इससे पहले भी स्टारलाइनर की उड़ान राकेट में तकनीकी दिक्कत के कारण छह मई को लांच से ठीक दो घंटे पहले उल्टी गिनती रोक दी गई थी।