टीचर ने छात्र पूछा सवाल, सबसे जहरीला सांप कौन सा है? उत्तर सुनते ही टीचर हुआ बेहोश, देखिए

टीचर बच्चों से सवाल पूछते है। और जब बच्चों को किसी सवाल का जवाब नहीं आता है तो वो उत्तर इस तरह घुमा देते हैं…

n6135666721717224629157b588bfabc1852252953ba2210d2c840454df7f00d7c436a7516b44c5aadb196a 1

टीचर बच्चों से सवाल पूछते है। और जब बच्चों को किसी सवाल का जवाब नहीं आता है तो वो उत्तर इस तरह घुमा देते हैं कि टीचर सन्न रह जाता है। ऐसा ही एक टीचर के साथ हुआ होगा, जब उसने इस छात्र के उत्तरों को पढ़ा होगा! इन दिनों एक बच्चे की टेस्ट कॉपी का वीडियो वायरल हो रही है।

जिसमें टीचर ने क्लास टेस्ट में उससे कुछ सवाल पूछे, जिसका जवाब उसने दिया, पर इतना गलत दिया कि उसे पढ़कर निश्चित तौर पर टीचर बेहोश हो गया होगा। उसने तुरंत ही कॉपी में 0 अंक दे दिए। यह इंस्टाग्राम अकाउंट @n2154j पर कुछ दिनों पहले एक वीडियो पोस्ट किया गया है, ये एक वायरल वीडियो है, इसलिए उत्तरा न्यूज इसके सही होने का पूरी तरह दावा नहीं करता, क्योंकि बहुत बार ऐसे आंसर वायरल होने के लिए बड़ों द्वारा खुद भी लिख दिए जाते हैं।

https://www.instagram.com/reel/C6seZ4LBX1g/?igsh=bjc0cjV3MWw3cTBl