जुलाई के महीने से बढ़कर आएगा बिजली का बिल, मांग ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड

देश में जुलाई के महीने से बिजली का बिल बढ़कर आएगा। जिसको लेकर फ्यूल एंड पावर परचेज कॉस्ट एडजस्टमेंट के तहत उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग…

n6133656201717155223921c3bb32c7967538fb5a55893be251918465e2aebf727407d0f6c504b2b947518c

देश में जुलाई के महीने से बिजली का बिल बढ़कर आएगा। जिसको लेकर फ्यूल एंड पावर परचेज कॉस्ट एडजस्टमेंट के तहत उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने उपभोक्ताओं से 14 करोड़ 21 लाख रुपये वसूली की अनुमति दे दी है।

केंद्र के नियमों के मुताबिक अब यूपीसीएल निर्धारित मूल्य के सापेक्ष जिस दर पर बिजली खरीदता है, जिसकी वसूली वह उपभोक्ताओं से करता है। यूपीसीएल ने नियामक आयोग में एक याचिका दायर की थी, जिसमें बताया था कि दिसंबर, जनवरी और फरवरी की तिमाही में यूपीसीएल ने जो बिजली खरीदी है, उसका 14 करोड़ 21 लाख रुपये बकाया है।

यूपीसीएल ने आयोग से इस रकम की वसूली की मांग की थी। आयोग अध्यक्ष एमएल प्रसाद ने एफपीपीसीए नियमों के तहत इस रकम को जुलाई माह के बिल में वसूली करने की अनुमति दे दी है। साथ ही ये भी निर्देश दिए कि इसका रिकॉर्ड अलग से मेंटेंन रखा जाए। इस रकम के हिसाब से प्रति उपभोक्ता जुलाई के बिल में चार पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी हो जाएगी।