दुखद : खेत में रोपाई करते समय लगा करंट एक की मौत दो घायल

बागेश्वर। खेत में चोपाई करते समय करंट की चपेट में आने से एक की मौत हो गई। घटना मंगलवार सुबह की है । ग्राम अमस्यासीकोट…

बागेश्वर। खेत में चोपाई करते समय करंट की चपेट में आने से एक की मौत हो गई। घटना मंगलवार सुबह की है । ग्राम अमस्यासीकोट नदी गांव रोड बागेश्वर में सुबह 9 के आसपास खेतों में रोपाई करते समय तीन लोग खेत में लगे ट्रासफार्मर से करेंट की चपेट मे आ गये। आनन फानन में तीनों को 108 सेवा की मदद से जिला चिकित्सालय बागेश्वर लाया गया। जहाँ डाक्टरों ने गीता देवी उम्र 30 बर्ष पत्नी चन्दन सिंह को मृत घोषित कर दिया गया। शेष दो घायलों का प्राथमिक उपचार चल रहा है। करंट लगने से घायल ग्राम अमस्यारीकोट तहसील बागेश्वर जनपद बागेश्वर निवासी घायल रमेश सिंह आयु 58 बर्ष पुत्र अमर सिंह तथा शेर सिंह आयु 50 बर्ष पुत्र राम सिंह का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। क्षेत्र में इस घटना को लेकर लोगो में रोष व्याप्त है।