गैस सिलेंडर लीक होने से मकान में लगी आग, सामान जलकर राख

उत्तरकाशी जिले के बड़कोट तहसील क्षेत्र में रसोई गैस सिलेंडर लीक होने से ब्लास्ट ही गया जिसके चलते घर में भीषण आग लग गई। ‌सूचना…

0001 1 22

उत्तरकाशी जिले के बड़कोट तहसील क्षेत्र में रसोई गैस सिलेंडर लीक होने से ब्लास्ट ही गया जिसके चलते घर में भीषण आग लग गई। ‌सूचना पर दमकल विभाग टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की सहायता से आग में काबू पा लिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार बड़कोट तहसील क्षेत्र के बनाल पट्टी के जेस्टाडी गांव में एक आवासीय मकान में आग लग गई। घर में रह रहे लोगों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। साथ ही इसकी सूचना फायर टीम को दी,सूचना पर अग्निशमन विभाग, राजस्व विभाग कर्मचारी मौके पर रवाना हुए।

अग्निशमन अधिकारी एस एस चौहान ने बताया कि रसोई गैस सिलिंडर लिकेज होने के कारण मकान में आग लग गई जिसे अग्निशमन विभाग और ग्रामीणों की मदद से काबू पा लिया है। आग से घरेलू सामान जलकर राख हो गया। ढाई मंजिल आवासीय भवन में चार परिवार रहते थे।