पिता की हत्या को कुबूल करने के लिए शख्स को किया गया टॉर्चर, फिर पुलिस से मिला 8 करोड रुपए का हर्जाना

अमेरिका के कैलिफोर्निया शहर की अदालत में एक मामले में पुलिस को 9 लाख डॉलर यानी की 8 करोड रुपए का जुर्माना पीड़ित व्यक्ति को…

n611993134171678778546851478ff42bc740e17c4e1f6c21be48261605fa606c7fc273e7381b6c77bb5bcf

अमेरिका के कैलिफोर्निया शहर की अदालत में एक मामले में पुलिस को 9 लाख डॉलर यानी की 8 करोड रुपए का जुर्माना पीड़ित व्यक्ति को देने के आदेश दिए हैं। बताया जा रहा है कि व्यक्ति को पुलिस ने 17 घंटे तक लगातार उसके पिता की हत्या के लिए कस्टडी में रखा उसका पिता जिंदा था लेकिन पुलिस ने पीड़ित पर उसकी हत्या करने का जुर्म कबूल करने के लिए दबाव बनाया। यह मामला साल 2018 का है पीड़ित थॉमस पेरेज जूनियर से फोंटाना पुलिस ने पूछताछ की थी। अब कोर्ट ने मामले को मनोवैज्ञानिक यातना करार दिया था।

थॉमस अपने कुत्ते को घूमने के लिए 7 अगस्त 2018 को लेकर गए थे। शहर से लौट के बाद उन्होंने अपने पिता को गायब पाया। इसके बाद उन्होंने खुद पुलिस को फोन करके इस बारे में जानकारी दी। पुलिस ने थॉमस पर ही शक किया और पिता के बारे में लगातार कस्टडी में लेकर 17 घंटे तक पूछताछ की। पुलिस ने थॉमस को गुमराह किया और उसे और उससे कहा कि उसके पिता की डेड बॉडी मिल गई है और उनका मर्डर हुआ है और इन सबको तुम कबूल करो। कोर्ट में पुलिस ने तर्क दिया कि थॉमस शिकायत देने के बाद परेशान दिख रहा था। उन लोगों को खून के धब्बे मिले थे। पुलिस के कुत्ते ने लाश की मौजूदगी के बारे में सिग्नल दिया था।

हालांकि पुलिस को थॉमस ने बार-बार कहा कि उसने पिता का मर्डर नहीं किया लेकिन पुलिस में कोई बात नहीं सुनी फिर पुलिस ने उसके कुत्ते को मारने की धमकी दी थी एक बार वह लोग पूछताछ के लिए कुत्ते को भी कक्ष में लेकर आए। फुटेज में पुलिस थॉमस से पूछताछ करते हुए दिखाई दे रही है और कुत्ता फर्श पर बैठा हुआ है। पुलिस थॉमस से कह रही थी कि आप कह रहे हैं कि कुछ नहीं हुआ लेकिन आपका कुत्ता आपको ऐसे देख रहा है जैसे आपने मर्डर किया हो आपके कुत्ते ने आपको मर्डर करते हुए देखा है।

थॉमस फुटेज में बाल नोचते और चिल्लाते भी दिख रहा है। थॉमस ने दावा किया कि उसे तनाव, हाई ब्लड प्रेशर की समस्या थी। लेकिन दवा भी नहीं दी गई। थॉमस के 71 वर्षीय पिता थॉमस पेरेज सीनियर बाद में जिंदा मिले थे। उनके पास फोन नहीं था, वे अपनी गर्लफ्रेंड के घर गए थे। थॉमस ने कस्टडी में फंदा लगाने की कोशिश भी की थी। इसके बाद उसे अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। उसकी बहन ने पिता के जिंदा होने के बारे में पुलिस को बताया था।