चारधाम यात्रा- यहां 50 श्रद्धालुओं का पंजीकरण निकला फर्जी, केस दर्ज

देहरादून। उत्तराखंड में चल रही चारधाम यात्रा 2024 में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं की संख्या को नियंत्रित करने के लिए सरकार…

देहरादून। उत्तराखंड में चल रही चारधाम यात्रा 2024 में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं की संख्या को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने अनिवार्य पंजीकरण की व्यवस्था लागू की है। इसी बीच रुड़की में जांच के दौरान मध्य प्रदेश के 50 श्रद्धालुओं का पंजीकरण जांच में फर्जी पाया गया है। बाद में पुलिस के सहयोग से सभी श्रद्धालुओं के पंजीकरण कराने की प्रक्रिया शुरू की गई और पुलिस ने उन्हें आगे के लिए रवाना किया। वहीं पुलिस ने तहरीर के आधार पर एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश निवासी उमराव सिंह ने मंगलौर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके साथ 50 श्रद्धालु बस में सवार होकर चारधाम यात्रा के लिए निकले थे। इस दौरान उन्होंने चारधाम यात्रा के पंजीकरण के लिए एक व्यक्ति से संपर्क किया जिसने छः पंजीकरण के लिए ऑनलाइन 6 हजार रुपये ट्रासंफर करवाए थे। व्यक्ति ने पंजीकरण की पीडीएफ बनाकर उनके मोबाइल पर भेजी थी परन्तु शनिवार शाम जब वह नारसन बॉर्डर पर पहुंचे तो पुलिस ने पंजीकरण की जांच के दौरान पंजीकरण फर्जी पाए।