देहरादून:: सचिवालय कार्मिकों ने निकाली मतदाता आभार रैली

Dehradun:Secretariat employees took out voter gratitude rally. देहरादून, 26 मई 2024- मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड कार्यालय के तत्वाधान में सचिवालय एथलेटिक्स एंड फिटनेस क्लब द्वारा…

Screenshot 2024 0526 201110


Dehradun:Secretariat employees took out voter gratitude rally.

देहरादून, 26 मई 2024- मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड कार्यालय के तत्वाधान में सचिवालय एथलेटिक्स एंड फिटनेस क्लब द्वारा मतदाता आभार रैली का आयोजन किया गया।

Screenshot 2024 0526 201110


आभार रैली सचिवालय एटीएम चौक से प्रारंभ होकर सचिवालय के चारों ओर एक पूरा चक्कर लगाकर एटीएम चौक पर समाप्त हुई।


कार्यक्रम को अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड विजय कुमार जोगदंडे द्वारा हरी झंडी दिखाकर प्रारंभ किया गया ।


इस अवसर पर पुरुष वर्ग के 60 प्लस आयु समूह में प्रथम स्थान श्री जी0 एन0 पंत, 50 प्लस वर्ग में ललित चंद्र जोशी ,40 प्लस आयु में शोबन सिंह,30 प्लस में श्री दिनेश चंद्र और ओपन वर्ग में श्री कुशल सिंह प्रथम स्थान पर रहे।


महिला वर्ग के आयु समूह में 50 प्लस में गोदावरी रावत, 40 प्लस में उषा ध्यानी , 30 प्लस में अल्का पटवाल, ओपन वर्ग में शालिनी नेगी द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया।


इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष ललित चन्द्र जोशी, महासचिव राजेंद्र प्रसाद जोशी, उपाध्यक्ष रीता कौल, कोषाध्यक्ष दिनेश घींगा , संयुक्त सचिव सुभाष लोहनी, तुलसी प्रसाद पचौली, चंद्रशेखर तथा सचिवालय संघ के महासचिव राकेश जोशी उपाध्यक्ष जीत मणि पैन्युली, गोवर्धन पंत सहित सहित सचिवालय परिवार एवं राजभवन के अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।