अब यहां घर में लगी भीषण आग , तीन की मौत 10 घायल

दिल्ली के बेबी केयर सेंटर में आग लगने के बाद अब दिल्ली के कृष्णा नगर में भी एक घर में आग लग गई। आग लगने…

n611866064171672210365510c507b7687d77dbd82efeaa7f9f6df17260e9e3f49950dc0cd21b8c2631101d

दिल्ली के बेबी केयर सेंटर में आग लगने के बाद अब दिल्ली के कृष्णा नगर में भी एक घर में आग लग गई। आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हैं।बता दें कि यह आग चार मंजिला बिल्डिंग की पार्किंग में खड़ी 11 बाइकों में लगी जिसने पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया।

यह घटना देर रात कृष्णा नगर में बैंक ऑफ इंडिया के पास एक नंबर गली में छाछी बिल्डिंग में हुई है। फिलहाल फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और उन्हें पहली मंजिल पर एक जला हुआ शव मिला और 12 लोगों का ऊपरी मंजिल से रेस्क्यू किया गया।जिन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया।

इनमें से गंभीर रूप से घायल दो लोगों को जीटीबी अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया, जबकि एक व्यक्ति को मैक्स अस्पताल रेफर कर दिया गया।