अल्मोड़ा:: काफलीखान में शराब की दुकान खोलने का विरोध, ग्रामीणों ने निकाला जुलूस

Almora: Villagers took out a procession to protest against opening of liquor shop in Kaflikhan. काफलीखान/अल्मोड़ा। भनोली तहसील के अंतर्गत काफलीखान कस्बे में प्रस्तावित सरकारी…

Screenshot 2024 0525 212049

Almora: Villagers took out a procession to protest against opening of liquor shop in Kaflikhan.

काफलीखान/अल्मोड़ा। भनोली तहसील के अंतर्गत काफलीखान कस्बे में प्रस्तावित सरकारी शराब की दुकान को खोलने के विरोध में ग्रामीणों ने पुनः जुलूस निकालकर अपना विरोध प्रकट किया ।

Screenshot 2024 0525 212049


ग्रामीणों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि 20 मई को उप जिला अधिकारी भनोली को ज्ञापन देकर मांग की गई थी कि काफलीखान कस्बे में शराब की दुकान न खोली जाए ।


ज्ञापन के दौरान तहसील प्रशासन ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया था कि आगामी दिनों में जिला आबकारी अधिकारी से ग्रामीणों की वार्ता कर शराब की दुकान न खोलने पर वार्तालाप करवाएंगे । लेकिन अभी तक कोई भी वार्ता नहीं करवाई गई। जिला प्रशासन से मांग की गयी कि प्रस्तावित सरकारी शराब की दुकान न खोली जाए । यदि ग्रामीणों की मांग को नजर अंदाज किया गया तो ग्रामीण महिलाओं व बच्चों सहित अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे । जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
जुलूस में ग्राम प्रधान राजेंद्र प्रसाद, नवीन लाल, चंदन लाल, गोविंदी देवी , कलावती देवी ,गुड्डी देवी , तारा देवी, राजन्ती देवी ,भगवती देवी समेत दर्जनों ग्रामीणों ने अपनी भागीदारी दी ।