इस सरकारी इंटर काँलेज में अत्याधुनिक तकनीक से विज्ञान माँडल बना रहे हैं बाल वैज्ञानिक,जिले व प्रदेश स्तर पर कर रहे हैं प्रतिभाग

अल्मोड़ा-: नीति आयोग भारत सरकार द्वारा चयनित राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग(अल्मोड़ा) में स्थापित अटल टिंकरिंग लैब अपने उद्देश्यों की पूर्ति करती दिखाई दे रही…

IMG 20190526 WA0130 1

IMG 20190526 WA0130 1

अल्मोड़ा-: नीति आयोग भारत सरकार द्वारा चयनित राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग(अल्मोड़ा) में स्थापित अटल टिंकरिंग लैब अपने उद्देश्यों की पूर्ति करती दिखाई दे रही है।वर्तमान मे विद्यालय के छात्र छात्राये इस लैब में अत्यधिक रुचि लेकर विभिन्न विषयों पर मॉडल, प्रोजेक्ट आदि तैयार कर रहे हैं।अब तक इस लैब में विद्यार्थियों द्वारा रोबोट,ड्रोन, ब्लूटूथ आधारित कार,घनाभ व जल की रासायनिक सरंचना (3d प्रिंटर की सहायता से) सहित कई मॉडल तैयार किये गए हैं।
अटल टिंकरिग लैब इंचार्ज डॉ. कपिल नयाल ने बताया कि पूर्व में इस लैब का उद्घाटन विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान,जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया,पूर्व मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित,प्रसिद्ध पर्यावरणविद प्रोफेसर जीवन सिंह रावत ने किया था|
उन्होंने बताया कि अमेरिका के प्रसिद्व डिज़ाइन इंजीनियर संजय उप्रेती ने अटल मेंटर सेशन में विद्यार्थियों को रोबोटिक्स एवं आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस पर आधारित व्याख्यान दिया।विद्यालय का दो छात्रों रितिक नेगी व राहुल नेगी ने राज्य स्तरीय विज्ञान महोत्सव में अल्मोड़ा मे तथा राष्ट्रीय कार्यशाला देहरादून में अपने मॉडल्स प्रदर्शित कर सबको आकृष्ट किया। इस लैब में ऑस्ट्रेलिया(सिडनी) के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ राकेश जोशी, यूसर्क के वैज्ञानिक डॉ भवतोष शर्मा एवम श्रीमती डॉ मंजू सुंदरियाल ने भ्रमण कर छात्र छात्राओं को लाभान्वित किया है। विद्यालय का प्रधानाचार्य मदन सिंह मेर ने बताया कि राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान की भ्रमण सूची में अटल टिंकरिंग लैब हवालबाग स्थान पा चुका है जिसके तहत राइका लोधिया,राउमावि तलाड़,राउमावि पौधार सहित कई विद्यालयों के शिक्षकों एवं छात्र छात्रओं द्वारा लैब में भ्रमण कर नवीनतम वैज्ञानिक उपकरणों एवं तकनीकों से ज्ञानवर्धन कर चुके हैं।

IMG 20190526 WA0128