यहां आंधी तूफान से ध्वस्त हो गया स्कूल भवन : बच्चों की करनी पड़ी छुट्टी

डेस्क- सल्ट के राजकीय प्राथमिक विद्यालय नैकणा का भवन तेज आंधी के चलते जमीदोंज हो गया । घटना बीते रोज शुक्रवार रात की बताई जा…


डेस्क- सल्ट के राजकीय प्राथमिक विद्यालय नैकणा का भवन तेज आंधी के चलते जमीदोंज हो गया घटना बीते रोज शुक्रवार रात की बताई जा रही है, इस दौरान हुई तेज बारिश व आंधी तूफान के चलते स्कूल भवन ध्वस्त हो गया। पता लगा है कि बारिश से स्कूल में रखे कई दस्तावेज भी खराब हो गये है। शनिवार को इसकी सूचना खंड शिक्षाधिकारी गीतिका जोशी को दी गई। जिसके बाद बच्चों को छुट्टी देनी पड़ी। स्कूल का सामान भी पास के ही किसी घर में रखा गया है।