प्रतिभा दिवस में बच्चों ने दिखाया अपना रचनात्मक कौशल, दीवार अखबार व ऐपण का किया निर्माण, कृष्ण की बाल लीलाओं के प्रसंग का किया अंग्रेजी मंचन

अल्मोड़ा:- राजकीय प्राथमिक विद्यालय बजेला में प्रतिभा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस दिवस को नो बैग डे यानि बिना बस्ते का स्कूल कार्यक्रम…

IMG 20190525 WA0092
IMG 20190525 WA0092
दीवार पत्रिका के साथ स्कूली बच्चे

अल्मोड़ा:- राजकीय प्राथमिक विद्यालय बजेला में प्रतिभा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस दिवस को नो बैग डे यानि बिना बस्ते का स्कूल कार्यक्रम आयोजित किया| जहां बच्चों नें विविध कार्यक्रमों में अपने रचनात्मक कौशल का परिचय दिया| कृष्ण लीला के प्रसंग मैया मै तो चन्द्र खिलौना लेहूं का अंग्रेजी मंचन का शानदार प्रस्तुतिकरण किया|

IMG 20190525 WA0090
मिट्टी कार्य के साथ स्कूली बच्चे


मालूम हो कि माह के आखिरी शनिवार को विद्यालयों में प्रतिभा दिवस मनाया जाता है यह दिवस बच्चों की अभिरुचि के अनुसार क्रियाकलाप करवा कर उनकी प्रतिभा को विकसित करने में बहुत मददगार साबित हो रहा है |

IMG 20190525 WA0101
काम में जुटे बच्चे


विद्यालय के शिक्षक भाष्कर जोशी ने बताया कि इससे विद्यार्थियों में विद्यालय के प्रति लगाव उत्पन्न हो रहा है तथा उन्हें अध्ययन के साथ साथ अपने में निहित कौशलों के विकास का भी अवसर प्रदान हो रहा है |

IMG 20190525 WA0096


बताया कि शानिवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय बजेला ,धौलादेवी, अल्मोड़ा के छात्रों ने अध्यापक संग मिल कर हर्षोल्लास व उत्साह से प्रतिभा दिवस का आयोजन किया और अपनी-अपनी रूचि और प्रतिभा अनुसार विभिन्न गतिविधियों मे प्रतिभाग किया |
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में विद्यालय में बच्चे अपनी रुचि और योग्यता अनुसार विभिन्न संघों (Club) मे कार्य करतें है जैसे योगा क्लब, बागवानी क्लब , डांस क्लब , चित्रकारी क्लब , स्वरचित कहानी-कविता क्लब, नाट्य क्लब, इत्यादि ।
वैसे इस दिवस पर उन्हें दीवार पत्रिका का संपादन करना सबसे रुचिकर लगता है, चूँकि दीवार पत्रिका भाषा विकास का एक शशक्त उपागम है इसलिए हमने इसे आंग्ल भाषा के लिए भी प्रयोग करना प्रारंभ किया है।
इसी क्रम में आज बच्चों ने विभिन्न गतिविधियों मे प्रतिभाग करतें हुए प्रतिभा दिवस का सफल आयोजन किया और माह मई की दीवार पत्रिका , मासिक बाल अखबार बजेला जागरण का निर्माण किया ,इसके साथ साथ उन्होंने स्वयं में निहित रचनात्मकता का परिचय देते हुए कुमाऊं की प्रसिद्ध ऐपण कला से समृद्ध लक्ष्मी चौकी और सरस्वती चौकी का निर्माण किया कक्षा एक व दो के छात्रों को मोटर कौशलों के विकास के लिए मिट्टी का कार्य करवाया गया जिसमें उन्होंने विभिन्न प्रकार की आकृतियों का निर्माण किया, कक्षा 4 व 5 के छात्रों ने भगवान कृष्ण के जीवन पर आधारित एक छोटी कहानी (मैया, मैं तौ चंद-खिलौना लैहौं) का अंग्रेजी भाषा में मंचन किया अंत मे सभी बच्चों ने चित्रकारी का आनंद लिया|