बड़ी खबर- फेसबुक ने 2.2 बिलियन अकाउंट किए डिलीट, अपना अकाउंट कर लें चेक

फर्जी अकाउंट्स पर बड़ी कार्यवाही करते हुए सर्वाधिक लोकप्रिय सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक ने लगभग 2.2 बिलियन अकाउंट्स व पोस्ट डिलीट किए जाने का दावा…

fb4 1

फर्जी अकाउंट्स पर बड़ी कार्यवाही करते हुए सर्वाधिक लोकप्रिय सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक ने लगभग 2.2 बिलियन अकाउंट्स व पोस्ट डिलीट किए जाने का दावा किया हैं। इन फर्जी अकाउंट का उपयोग फेक न्यूज़, फोटो, वीडियो आदि को शेयर करने में किया जा रहा था। कंपनी के मुताबिक यह फर्जी अकाउंट्स पर किया जाने वाला फेसबुक की तरफ से अब तक सबसे बड़ा प्रहार है। बताते चलें कि भारत में भी बड़ी संख्या में लोग फेसबुक के माध्यम से जुड़े हुए हैं तथा फेसबुक सुरक्षा संबंधी दावा करता है कि कंपनी के पास फेक न्यूज, फोटो, पोस्ट, कॉमेन्ट्स, वीडियोज को रिव्यू करने के लिए हजारों कर्मचारियों के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यूनिट भी है जो समय-समय पर अपनी कार्रवाई करते रहती है।