नेहा जोशी ने जीता एलईडी

रघुनाथ सिटी मॉल में शॉप एंड विन का पुरूस्कार वितरण अल्मोड़ा। यहा रघुनाथ सिटी मॉल में आयोजित शाप एंड विन समर फेस्टिवल में नेहा जोशी…

raghunath city mall almora shop and win festival

रघुनाथ सिटी मॉल में शॉप एंड विन का पुरूस्कार वितरण

shop and win

अल्मोड़ा। यहा रघुनाथ सिटी मॉल में आयोजित शाप एंड विन समर फेस्टिवल में नेहा जोशी ने एलईडी जीता।रनर अप रहे रविन्द्र राणा ने सेंडविच मेकर जीता। इस प्रतियोगिता के रनर सुनील भोज रहे। 7 अप्रैल से 5 मई तक चले इस फेस्टिवल में गारमेंट सैक्शन में नेहा जोशी प्रथम रही। वही गेमिंग और फूडिंग आइटम के विजेता हरीश वोहरा को माइक्रोवेव ओवन ​प्रदान किया गया। माया देवी और आनंद सिंह कािे इलैक्ट्रिक कैटल इनाम में दी गई। फिल्म के टिकटों की खरीद पर अव्वल रही ललिता को 25 टिकट प्रथम पुरूस्कार के रूप में दिये गये। ललित सिंह व हरीश किरौला को 5—5 टिकट पुरूस्कार के रूप में दिये गये।
मॉल के महाप्रबंधक तरूण भट्ट ने कहा कि मॉल आगे भी इस प्रकार के आयोजन कराता रहेगा। इस मौके पर प्रबंधक दुर्गेश पंत,प्रभात कुमार, मोहित, प्रवीण, हरीश त्रिपाठी,राहुल, हिमांशु, विनोद, राजू आदि मौजूद रहे।