बारात से वापस आ रही मैक्स दुर्घटनाग्रस्त ,एक की मौत, 12 घायल

लोहाघाट। बाराकोट ब्लाँक के गल्लागाँव के पास बारात से वापस लौट रही मैक्स खाई में गिर गई घटना में एक की मौत हो गई जबकि…

accident

लोहाघाट। बाराकोट ब्लाँक के गल्लागाँव के पास बारात से वापस लौट रही मैक्स खाई में गिर गई घटना में एक की मौत हो गई जबकि 12 लोग घायल हो गए|
इस वाहन में सवार सब लोग बारात से वापस आ रहे थे।
गुरुवार की देर शाम की यह घटना है बाराकोट के रैधाव से लोहाघाट के मचपीपल गांव में बारात गयी थी। शाम को बारात वापसी के समय करीब 9 बजे वाहन संख्या यूके -03 टीए- 0046 अनियंत्रित होकर गल्लागांव में कालेशन मंदिर के पास करीब 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। सूचना पर लोहाघाट से पुलिस और फायर की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। टीम ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को खाई से बाहर निकाला। सभी घायलों को उपचार के लिए सीएचसी लोहाघाट लाया गया। जिसमें चंदन अधिकारी (18)पुत्र रंजीत अधिकारी निवासी रैघाव की मौत हो गयी। अन्य घायलों का उपचार किया जा रहा है।