निंदनीय:- शिक्षक ने कलंकित किया गुरु शिष्या के रिश्तों को,पांचवी की छात्रा से किया दुराचार

पाटी (चंपावत)-: पाटी ब्लॉक में एक शिक्षक का निंदनीय कृत्य सामने आया है, प्राथमिक स्कूल के शिक्षक ने स्कूल की कक्षा पांच में पढ़ने वाली…

पाटी (चंपावत)-: पाटी ब्लॉक में एक शिक्षक का निंदनीय कृत्य सामने आया है, प्राथमिक स्कूल के शिक्षक ने स्कूल की कक्षा पांच में पढ़ने वाली छात्रा के साथ दुराचार कर मानवता को कलंकित किया है|
मामला सामने आने से सनसनी फैली हुई है। पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर रीठा साहिब थाना पुलिस ने दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए चिकित्सालय भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार आरोपी करीब तीन माह से डरा-धमकार उस छात्रा के साथ घिनौने कृत्य को अंजाम दे रहा था। मुख्य सड़क से करीब 18 किमी दूरी पर स्थित इस प्राथमिक विद्यालय में दो शिक्षक हैं। आरोपी सहायक शिक्षक नरेश कुमार ग्राम टिकरी, विकास नगर देहरादून का निवासी है। वह पांच साल से उसी स्कूल में तैनात है। पीड़ित परिवार के मुताबिक आरोपी नरेश कुमार उनकी दस वर्षीय बेटी के साथ करीब तीन माह से दुराचार की घटना का अंजाम दे रहा था। मुंह खोलने पर शिक्षक ने छात्रा को धमकी दी थी। इसके चलते वह परिजनों को आपबीती नहीं सुना पा रही थी। गत दिनों तंग आकर उस छात्रा ने पड़ोसी को शिक्षक की करतूत बता दी। उसके बाद ही परिजनों को इस घटना की जानकारी मिल पाई। इस पर मंगलवार शाम उन्होंने आरोपी के खिलाफ नामजद तहरीर सौंपी। पुलिस ने आरोपी नरेंद्र कुमार के खिलाफ आईपीसी की धारा 376सी, 342, 323 और 3/4पॉक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा जा रहा है। जबकि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।