पूर्णागिरि के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालु की हृदय गति रुकने से मौत

टनकपुर सहयोगी| पत्नी और दो बच्चों के साथ माँ पूर्णागिरि दर्शन को आये अलीगढ़ के श्रद्धालु की राह चलते मौत हो गई प्रथम दृष्टया हृदय…


टनकपुर सहयोगी| पत्नी और दो बच्चों के साथ माँ पूर्णागिरि दर्शन को आये अलीगढ़ के श्रद्धालु की राह चलते मौत हो गई प्रथम दृष्टया हृदय गति रुक जाने को मौत का कारण बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार पंकज कुमार 38 वर्ष पुत्र सुभाष चंद्र निवासी नौरंगाबाद अलीगढ़ उत्तर प्रदेश दर्शन कर लौटने के बाद बुधवार सुबह पंचमुखी धर्मशाला से स्नान करने शारदाघाट जा रहा था कि चक्कर आकर गिर पड़े। उन्हे अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया| डाक्टरों के मताबिक ह्र्दयगति रुकने से मौत का प्रथम दृष्टया अनुमान लगाया जा रहा है शव सयुक्त चिकित्सालय की मोर्चरी में रख परिजनों को सूचना दे दी गई है|