अब मैरिज सार्टिफिकेट बनाने में देना होगा दहेज का ब्योरा, आदेश जारी

अब मैरिज सार्टिफिकेट बनाने के लिए वर वधु को दहेज की भी जानकारी देनी होगी। यह नियम उत्तर प्रदेश में लागू हुआ है। जिसको लेकर…

n6114215261716612961233b018d6566ef3569ec4e92f1da99940eb5bff55946d3d65360d9d6fb65eaf3c33

अब मैरिज सार्टिफिकेट बनाने के लिए वर वधु को दहेज की भी जानकारी देनी होगी। यह नियम उत्तर प्रदेश में लागू हुआ है। जिसको लेकर शासन ने निबंधन विभाग को निर्देश भी जारी कर दिया है। इससे पहले मैरिज सार्टिफिकेट बनाने के लिए शादी का कार्ड ,आधार कार्ड, हाई स्कूल की मार्कशीट और दो गवाह की आवश्यकता पड़ती थी। लेकिन अब दहेज के शपथ पत्र को भी अनिवार्य कर दिया गया है, जिसमें शादी के लिए दिए गए दहेज का ब्याौरा देना होगा।

बता दें, मैरिज सर्टिफिकेट का उपयोग, शादी के बाद ज्‍वाइंट बैंक अकाउंट खुलवाने, पासपोर्ट बनवाने, ट्रैवल वीजा बनवाने, बीमा कराने, सरनेम बदलवाने, बैंक से लोन लेने, तलाक की अर्जी लगाने, शादी के बाद धोखे की शिकायत करने आदि जगहों पर होता है।