उत्तराखंड – दुबई क्रिकेट कैंप के लिए जौनसार की जिज्ञासा तोमर का हुआ सेलेक्शन, किया नाम रोशन

दुबई क्रिकेट कैंप के लिए जौनसार की जिज्ञासा तोमर को चयनित किया गया है। जिज्ञासा तोमर का चयन दुबई में दुबई स्पोर्ट्स काउंसिल की ओर…

Screenshot 20240524 113833 Chrome

दुबई क्रिकेट कैंप के लिए जौनसार की जिज्ञासा तोमर को चयनित किया गया है। जिज्ञासा तोमर का चयन दुबई में दुबई स्पोर्ट्स काउंसिल की ओर से आयोजित एक क्रिकेट कैंप के लिए हुआ है। उत्तराखंड के जौनसार की जिज्ञासा तोमर अब हर जगह छाई हुई है।इस खबर से गांव में भी खुशी का माहौल है।

कैंप में युवराज सिंह, लाल सिंह राजपूत जैसे कई दिग्गज मौजूद रहेंगे। दुबई में चल रहा है ये क्रिकेट कैंप 15 मई से शुरू हो जाएगा। 7 दिवसीय यह कैंप ईडन गार्डन अजमन, सेवन डिस्ट्रिक्ट व ICCcricketAcademy ग्राउंड पर आयोजित होना है।

जिज्ञासा तोमर मूल रूप से जौनसार के कुईथागाँव निवासी हैं। वर्तमान में डुमेट में रहती हैं।
जब से यह खबर क्षेत्र वासियों ने सुनी है तब से हर जगह खुशी का माहौल है। जिज्ञासा की सफलता को देखते हुए क्षेत्र में और वहां की छात्राओं में भी उत्साह और लग्न देखने को मिल रही है। जिज्ञासा तोमर को बहुत-बहुत बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं भी दी जा रही हैं।