रानीखेत परिमंडल में तीन ने खाया जहर,एक की मौत दो हायर सेंटर रेफर,नागरिक चिकित्सालय लाए गए थे तीनों

रानीखेत से वरिष्ठ सहयोगी की रिपोर्ट-: रानीखेत के नागरिक चिकित्सालय में सोमवार को तीन मरीज विषाख्त पदार्थ का सेवन करने के बाद उपचार को लाए…

रानीखेत से वरिष्ठ सहयोगी की रिपोर्ट-: रानीखेत के नागरिक चिकित्सालय में सोमवार को तीन मरीज विषाख्त पदार्थ का सेवन करने के बाद उपचार को लाए गए, इसमें एक व्यक्ति को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जबकि एक नाबालिक किशोरी व युवती को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया| तीनों अलग अलग क्षेत्रों के हैं|
पहले मामले में कफड़ा क्षेत्र के बड़ैत निवासी सोबन सिंह पुत्र उमेद सिंह 40 को नागरिक चिकित्सालय लाया गया जिसे डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, तीमारदारों के अनुसार उसने अज्ञात कारणों से विषाख्त पदार्थ का सेवन कर लिया था| घटना की पुष्टि करते हुए डा. विपिन चन्द्रा ने बताया कि सोबन सिंह को तीमारदार मृत अवस्था में लाए थे| उन्होंने बताया कि इसके अलावा नगर क्षेत्र से एक नाबालिग किशोरी व द्वाराहाट क्षेत्र से 22 वर्षीय युवती को भी जहरीले पदार्थ का सेवन करने के बाद अस्पताल लाया गया था अस्पताल में फिजीशियन नहीं होने से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है|