शिक्षा विभाग में फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर रुक रहे थे ट्रांसफर, अब मामला पहुंचा DG तक

Dehradun News- शिक्षा विभाग में फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर ट्रांसफर रुकवाने को लेकर शिक्षक राजकीय शिक्षक संगठन पर दबाव बनाते हुए एसआईटी जांच…

Screenshot 20240523 135302 Chrome

Dehradun News- शिक्षा विभाग में फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर ट्रांसफर रुकवाने को लेकर शिक्षक राजकीय शिक्षक संगठन पर दबाव बनाते हुए एसआईटी जांच करने की  ऐसे शिक्षकों के खिलाफ बात कर रहा है,जो फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर ट्रांसफर रुकवाने का काम कर रहे हैं।

शिक्षकों के बीच से उठी इस मांग पर शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी का कहना है कि अभी तक ऐसा कोई भी मामला सामने नहीं आया है लेकिन मेडिकल चिकित्सा बोर्ड के आधार पर ही सर्टिफिकेट दिए जाते हैं यदि कोई ऐसा मामला सामने आया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी और उसकी जांच भी की जाएगी।

वहीं राज्य किया शिक्षक संगठन के अध्यक्ष राम सिंह चौहान का कहना है कि अभी तक उन्हें किसी भी शिक्षक के द्वारा कोई प्रमाण पत्र नहीं दिया गया, जिससे फर्जी सर्टिफिकेट के आधार पर ट्रांसफर रोकने का काम किया जा रहा हो। यदि फर्जी प्रमाण के साथ कोई शिक्षक इस तरीके का वाक्य सबूत के साथ देता है, तो संगठन सरकार के साथ शिक्षा विभाग से भी ऐसे शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेगा।