गुलदार ने फिर मासूम पर किया हमला, गंभीर रूप से घायल

श्रीनगर गढ़वाल में मंगलवार को नगर के श्रीकोट गंगानाली में देर रात एक 4 साल की मासूम बच्ची पर गुलदार ने हमला बोल दिया। परिजनों…

n610870072171638545123814e91300484715a969beb0ecff4117fed60b4d6a1039890f7bdc833a53a70214

श्रीनगर गढ़वाल में मंगलवार को नगर के श्रीकोट गंगानाली में देर रात एक 4 साल की मासूम बच्ची पर गुलदार ने हमला बोल दिया।

परिजनों ने किसी तरह उसे गुलदार के चंगुल से बचा तो लिया लेकिन हमले में मासूम गंभीर रूप से घायल हो गई ।

मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के बंगाली स्वीट शाॅप वाली गली निवासी बलवंत सिंह रावत की चार साल की बेटी अधीरा अपने घर के आंगन में खेल रही थी। तभी अचानक गुलदार ने उस पर हमला कर दिया। परिजनों ने शोर मचाकर गुलदार के चंगुल से किसी तरह अधीरा को बचाया, लेकिन गुलदार के हमले में वह बुरी तरह घायल हो गई।

जिस पर उसे तत्काल बेस अस्पताल पहुंचाया गया ।कोतवाली निरीक्षक होशियार सिंह पंखोली ने बताया कि गुलदार के हमले में चार वर्षीय अधीरा घायल हुई है। बेस अस्पताल के एमएस डॉ. अजय विक्रम ने बताया कि बच्ची की स्थिति गंभीर है उसे हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है।