Hamirpur News: मतदान कर्मी को बूथ पर केंद्रीय मंत्री के साथ सेल्फी लेना पड़ा भारी,तुरंत किया गया निलंबित

हमीरपुर लोकसभा चुनाव में वोट डालने आई केंद्रीय राज्य मंत्री के साथ बूथ पर तैनात मतदान कर्मी द्वारा सेल्फी लेने के मामले में अब कर्मी…

Screenshot 20240522 094537 Chrome

हमीरपुर लोकसभा चुनाव में वोट डालने आई केंद्रीय राज्य मंत्री के साथ बूथ पर तैनात मतदान कर्मी द्वारा सेल्फी लेने के मामले में अब कर्मी को निलंबित कर दिया गया है।  सेल्फी लेने के मामले में कर्मी पर निलंबन की कार्रवाई की गई है।
मतदान कर्मी कन्या प्राथमिक विद्यालय उमरी में सहायक अध्यापक हैं। उन्हें जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रथम मतदान अधिकारी के रूप में तैनात किया गया था। लोकसभा चुनाव को लेकर सोमवार को अपना वोट डालने केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति मुख्यालय के विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में स्थित बूथ पर अपना वोट डालने आई थी। वहां प्रथम मतदान अधिकारी के पद पर ड्यूटी में तैनात आशीष कुमार आर्य सहायक अध्यापक कन्या प्राथमिक विद्यालय उमरी विकासखंड  मुस्करा ने बूथ के अंदर उनके साथ सेल्फी ली।

इस दौरान स्थानीय नगर पालिका चेयरमैन कुलदीप निषाद भी मौजूद रहे। मतदान कर्मी द्वारा ली गई सेल्फी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुई। इसे संज्ञान में लेते हुए बीएसए आलोक सिंह ने कर्मी को निलंबित किया है।
बीएसए ने बताया कि मतदान दौरान मतदाताओं की फोटो खींचना या सेल्फी लेना गलत है।

निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य की गोपनीयता भंग करने व कर्मचारी नियमावली का उल्लंघन करने के साथ विभाग की छवि धूमिल करने पर शिक्षक आशीष कुमार आर्या को निलंबित किया गया है। उन्हें ब्लॉक संसाधन केंद्र मुस्करा में संबद्ध कर प्रकरण की जांच खंड शिक्षाधिकारी मुख्यालय को सौंपी गई है।