लाश को दफना रहे थे लोग तभी एक भयावह मंजर कैमरे हो गया कैद, जिसे देख आपका भी दिल कांप जाएगा, देखिए यह वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें दिख रहा है कि एक लाश को सुपुर्द ए खाक करने के दौरान…

n6105283561716296865824c40dc3b2c44f28a059e4626acd0e3603794c241de439f7130179ab6dc51f7f91

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें दिख रहा है कि एक लाश को सुपुर्द ए खाक करने के दौरान ऐसा हादसा हो गया कि देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे।

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी की मौत हो गई है और कुछ लोग उसका अंतिम संस्कार कर रहे हैं। एक जेसीबी की मदद से पहले कब्र खोदी गई। कुछ लोग एक ताबूत में लाश को रखकर दफनाने की तैयारी कर रहे हैं। लेकिन इसी दौरान ऐसा हादसा हो गया कि देखकर आपका दिल कांप जाएगा।