अमिताभ बच्चन ने पत्नी जया बच्चन के साथ डाला वोट, बोले – वोट का मतलब वोट नहीं…

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सोमावर को मुंबई में कई फिल्मी सितारों ने भी अपने मत का प्रयोग किया। मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने भी…

n6104673621716295888278c78d7ae48a63e71e7c062ffa74041352da9918dfd042854ecae87cec3bd9c4a6

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सोमावर को मुंबई में कई फिल्मी सितारों ने भी अपने मत का प्रयोग किया। मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने भी पत्नी जया बच्चन संग वोट डाला। उन्होंने सोशल मीडिया पर वोट डालते हुए अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है। इसके साथ ही अमिताभ बच्चन ने वोट का दूसरा मतलब बताया है।

इस तस्वीर में वह लोकसभा चुनाव के लिए वोट डालते हुए नजर आ रहे हैं। तस्वीर में अमिताभ बच्चन के साथ जया बच्चन भी दिखाई दे रही हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए बिग बी ने कैप्शन में लिखा, कि ‘कर दिया मत दान !! हमारे एक Ef कहते हैं, ‘मत’ का अर्थ केवल वोट ही नहीं होता; ‘मत’ का अर्थ ‘मां’ भी होता है.’ सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन का यह पोस्ट वायरल हो रहा है।