उत्तराखंड : थर्माकोल फैक्ट्री में आग से हाहाकार, लाखों का सामान जलकर राख, फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियों ने पाया काबू

उत्तराखंड के हरिद्वार में सिडकुल स्थित केकेजी इंडस्ट्रीज फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। इस दौरान सारा सामान जलकर राख हो गया। फैक्ट्री में थर्माकोल…

7f40c1323d2129eb1cea3f6133ee45321716257793386898 original

उत्तराखंड के हरिद्वार में सिडकुल स्थित केकेजी इंडस्ट्रीज फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। इस दौरान सारा सामान जलकर राख हो गया। फैक्ट्री में थर्माकोल की प्लेटें वह अन्य आइटम बनाये जाते थे। आग की लपेट उठती देखकर कर्मचारियों में भगदड़ मच गई। इस बीच 20 से ज्यादा कर्मचारियों ने भागकर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया।

जिसके बाद पुलिस कंट्रोल रूम और अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही सिडकुल से तीन गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंची। और आग बुझाने में जुट गई। रात 11:30 बजे तक दमकल कर्मियों ने आग पर काफी हद तक काबू पा लिया। फैक्ट्री में लगी इस भीषण आग को बुझाने में हरिद्वार,भेल, सिडकुल, रुड़की, ऋषिकेश सहित अन्य क्षेत्रों फैक्ट्रियों से आयी गाड़िया आग बुझाने में लगी।

एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि फैक्ट्री में पैकेजिंग का कार्य होता है और थर्माकोल वगैरा सेंसिटिव आइटम थे।