सावधान ! यदि एक जून के बाद यह लोग चलाएंगे गाड़ी तो देना पड़ेगा 25 हजार का जुर्माना, ड्राइविंग लाइसेंस भी होगा रद्द

आजकल हर कोई वाहन चला रहा है। आज के समय के लोग पब्लिक वाहन की तुलना में लोगों अपने वाहन से आना-जाना करना पसंद करते…

n61017143817162062150998afe7968b7729dc9d4f57d9f666ff12d926810ddd3c2c99f2584b020bc05240c

आजकल हर कोई वाहन चला रहा है। आज के समय के लोग पब्लिक वाहन की तुलना में लोगों अपने वाहन से आना-जाना करना पसंद करते हैं। हालांकि, इसमें कोई बुराई नहीं है लेकिन अगर परिवहन नियमों से अलग होकर कोई वाहन चलाने की भूल करेगा, तो उसे अब अच्छा खासा जुर्माना देना होगा।

बता दें कि परिवहन से जुड़े नए नियमों को 1 जून से लागू होंगे। ऐसे में कुछ लोग ऐसे है जिनके लिए समस्या बढ़ सकती है। साथ ही आपको भारी जुर्माना भी देना पड़ सकता है, तो आइए आपको बताते है कि किन लोगों को 25 हजार रुपये तक का जुर्माना देना पड़ सकता है। जानकारी के अनुसार सरकारी क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) द्वारा 1 जून 2024 से वाहन चलाने से संबंधित नए नियमों को जारी किया जाएगा।

गाड़ी तेज गति से लेकर कम उम्र में चलाने तक में भारी जुर्माना देना होगा। जारी किए नियमों के मुताबिक यदि कोई तेज स्पीड में वाहन चलाता है तो उसको 1000 रुपये से 2000 रुपये का जुर्माना देना होगा।साथ ही वाहन चलाने की तय की गई सीमा से कम पर यानी नाबालिग द्वारा वाहन चलाने पर 25 हजार रुपये तक का जुर्माना है।

अगर 18 साल से कम उम्र होने पर कोई वाहन चलाता पाया गया तो उस पर सीधा 25 हजार रुपये का जुर्माना लगेगा। इसके साथ ही वाहन मालिक का ड्राइविंग लाइसेंस भी रद्द हो सकता है। इतना ही नहीं बल्कि नाबालिग को 25 साल की उम्र तक लाइसेंस भी नहीं दिया जाएगा।